Bigg Boss 15 winner and TV's Naagin Tejashwi Prakash is in the best phase of his life these days. Tejashwi Prakash remains in constant discussion about his personal and professional life. Tejashwi has now become the owner of a brand new luxury SUV car. Tejasswi Prakash has bought himself a luxurious sparkling Audi Q7. Tejashwi bought such a valuable car The cost of the actress's car is being told around Rs 90 lakh. Many photos and videos of Tejashwi with a brand new car are dominating the social media platform. On this special occasion of Tejashwi's life, actress's boyfriend Karan Kundra is also seen with her. Karan Kundrra looked very happy for Tejashwi. You can guess the happiness of the couple in the photos. On social media, a special video of Tejashwi with his car is going viral on the social media platform. In the video, Tejashwi is seen cracking coconuts in front of the new car.
बिग बॉस 15 की विनर और टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. तेजस्वी प्रकाश अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. तेजस्वी अब ब्रांड न्यू लग्जरी SUV कार की मालिक बन गई हैं. तेजस्वी प्रकाश ने अपने लिए एक शानदार चमचमाती Audi Q7 खरीदी है. तेजस्वी ने खरीदी इतनी कीमती कार एक्ट्रेस की कार की कीमत 90 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. ब्रांड न्यू कार संग तेजस्वी के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. तेजस्वी के लाइफ के इस खास मौके पर एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. करण कुंद्रा तेजस्वी के लिए काफी खुश नजर आए. फोटोज में कपल की खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं. सोशल मीडिया पर तेजस्वी का उनकी कार संग एक खास वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीजियो में तेजस्वी नई कार के आगे नारियल फोड़ती हुई दिखाई दे रही हैं.
#TejasswiPrakashNewCarPrice